दिल्ली के सरकारी स्कूल में चलाए जा रहे हैप्पीनेस क्लास की अब हर तरफ तारीफ हो रही है. सोमवार को ओडिशा सरकार के शिक्षा मंत्री और शिक्षाविद सोनम वांगचु ने दिल्ली के एक ऐसे ही एक स्कूल का दौरा किया. इस मौके पर सोनम वांगचु ने कहा कि मैं किसी भी राज्य ऐसे स्कूलों को अच्छा मानता हूं जो बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएं. वांगचु वहीं है जिनका किरदार थ्री इडियट्स में आमिर खान ने निभाया था. इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस क्लास का मकसद सिर्फ बच्चों पढ़ाई पर फोकस करना सिखाना है.
Advertisement
Advertisement