NDTV Khabar

हरियाणा: रविवार को होगा खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

 Share

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार दोपहर सवा दो बजे होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों को ये जानकारी दी है. इससे पहले हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की. मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. जिसे मंजूर करते हुए राज्यपाल ने खट्टर को नए मंत्रिमंडल के गठन तक कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. इस बीच राज्यपाल ने बीजेपी और जेजेपी को मिलकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल खट्टर को नेता चुना गया. वहीं जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला भी आज चंडीगढ़ में अपने विधायकों से मिले. हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी मिलकर सरकार बनाने जा रही है. जिसमें बीजेपी का मुख्यमंत्री और जेजेपी का उपमुख्यमंत्री होगा. हरियाणा की तस्वीर साफ है. 90 विधानसभा सीटों में 40 बीजेपी, 10 जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ गठबंधन के पास 57 विधायकों की ताकत होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com