जहां एक तरफ लोग बेहद गर्मी से परेशान है वहीं सोमवार को मुंबई में भारी बारिश हुई. ये बारिश लोगों के लिए राहत बनकर आई है. लोगों को गर्मी से तो निजात मिल गई लेकिन करंट लगने से 2 बच्चों की जान चली गई. कई जगहों पर लोगों को ट्रैफ़िक समस्या से दो-चार होना पड़ा. मुंबई हवाईअड्डे पर उड़ानों को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा गया, जबकि 22 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. भारतीय मौसम विभाग और कोस्टगार्ड से मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर में वायु नामक तूफान आने का अनुमान है. इसी कारण मुंबई पुलिस ने मछुआरों से समुद्र में न जाने और जल्द से जल्द सुरक्षित किनारों पर आने की सलाह दी है.
Advertisement
Advertisement