हिमाचल प्रदेश के नामग्या में बफीले तूफ़ान में फंसे सेना के चौथे जवान का शव निकाला गया है. आपको बता दें कि 20 फरवरी 2019 को आए तूफ़ान में सेना के 6 जवान फंस गए थे और तभी से लापता थे. धीरे-धीरे शव बरामद हो रहे हैं. अब तक कुल चार जवानों के शव निकाले गए हैं. दो जवान अर्जुन कुमार और विदेश चंद हैं जो अब भी लापता हैं, उन्हें ढूंढने की कवायद जारी है. आपको बता दें कि ITBP, सेना के 300 जवान सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं. जेसीबी मशीन, स्निफर डॉग्स और तमाम उपकरणों की मदद से जवानों को ढूंढने की कोशिशें पिछले 20 दिन से जारी हैं.
Advertisement
Advertisement