लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य बताए जा रहे हैं. सीमा विवाद को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्विटर वॉर तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल को जवाब देते हुए कहा, 'मैं राहुल गांधी के बारे में एक ही बात कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी देश की अर्थनीति को कितना समझते हैं, देश की सामरिक नीति को कितना समझते हैं, इसपर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी को इतनी तो समझदारी होनी चाहिए कि चीन के साथ सामरिक संबंधों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा करते.'
Advertisement
Advertisement