लद्दाख गतिरोध (Ladakh Tension) के बीच भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 8 वां दौर चुशुल में हुआ. 6 नवंबर को हुए कमांडर लेवल बातचीत के बाद साझा बयान जारी कहा गया है. साझा बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने विवाद के मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा की. हालांकि, चुशूल में दस घंटे तक चली बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्ष अपनी बातों और अड़े रहे.
Advertisement
Advertisement