उत्तर कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गएऔर दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार आतंकियों ने सोपोर में नूरबाग इलाके में अहद बाब क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर अचानक हमला बोला. इस अचानक फायरिंग में सीआरपीएफ जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सीआरपीएफ के दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह हमला एक गश्ती वाहन पर हुआ है और उसका चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है.
Advertisement
Advertisement