NDTV Khabar

J&K में गुपकर अलायंस को झटका, सज्‍जाद लोन की पार्टी हुई अलग

 Share

पीपुल्स कांफ्रेंस (People's Conference) के अध्यक्ष सज्जाद लोन (Sajad Lone) ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सात दलों के ‘गुपकर गठबंधन' (PAGD) से अलग हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के कुछ घटकों ने जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए. लोन ने अपने फैसले की घोषणा गुपकर गठबंधन (Gupkar Alliance) के प्रमुख और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को लिखी चिट्ठी में की है. अपने लेटर में लोन ने लिखा, ‘‘यह तथ्य है कि गुपकर गठबंधन ने इस चुनाव में स्पष्ट रूप से सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की. हम आंकड़ों को छुपा नहीं सकते हैं और गुपकर गठबंधन द्वारा जीती गईं सीटों के अलावा, एक अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ा पांच अगस्त (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्क्रिय करने) के संदर्भ मतों की संख्या है जो गुपकर गठबंधन के खिलाफ है.'



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com