NDTV Khabar

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों के लिए 64.4 प्रतिशत मतदान

 Share

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के प्रथम चरण में आज 13 सीटों पर अपराह्न पांच बजे मतदान खत्म होने तक कुल 64.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली वारदात देखने को मिलीं हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये 5 चरणों में मतदान होना है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक मतदान की खबर है, दूसरी ओर डाल्टनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और बीजेपी समर्थकों में झड़प की घटना हुई है जिसकी जांच के आदेश दिये गये हैं. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होने तक कुल 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com