NDTV Khabar

रामजल मीणा JNU में करते थे गार्ड की नौकरी, अब वहीं करेंगे पढ़ाई

 Share

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का एक गार्ड (JNU Security Guard) अब एक स्टूडेंट बनकर कक्षाओं में भाग लेगा. जेएनयू में गार्ड की नौकरी कर रहे रामजल मीणा (Ramjal Meena) ने दिन रात मेहनत कर जेएनयू की प्रवेश परीक्षा पास की है. रामजल मीणा नौकरी के साथ प्रवेश परीक्षा (JNU Entrance Exam) की तैयारी कर रहे थे.रामजल मीणा पिछले 5 सालों से जेएनयू में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं.खास बात ये है कि रामजल मीणा ने प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बीए रशियन भाषा पाठ्यक्रम में एडमिशन लिया है.33 वर्षीय रामजल मीणा (Ramjal Meena) राजस्थान के करौली जिला के निवासी हैं.रामजल तीन बच्चों के पिता हैं.जेएनयू प्रवेश परीक्षा में पहली बार उपस्थित हुए मीणा ने कहा कि मैने नवंबर 2014 में जेएनयू में काम करना शुरू किया.मैने यहां का शैक्षिक वातावरण देखा और तब मैने एक छात्र के रूप में यूनिवर्सिटी ज्वाइन करने के बार में सोचना शुरू किया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com