NDTV Khabar

पी. चिंदबरम के बेटे कार्ति बोले- अब तक चार्जशीट ही नहीं, मतलब कोई केस ही नहीं

 Share

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार हुए चिदंबरम को सीबीआई अपने साथ दफ्तर लेगई है. इस दौरान उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने घर के बाहर मीडिया से कहा कि यह पूरा प्रकरण राजनीति से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि यह 2008 में हुआ था और एफआईआर 2017 में दर्ज करवाई गई. कार्ति ने कहा, ''उनके यहां 4 बार छापेमारी की गई. अब तक इतिहास में किसी के यहां चार-चार बार छापेमारी नहीं की गई है. मैं 20 से ज्यादा बार एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत हो चुका हूं. और हर बार करीब 10 घंटे से ज्यादा समय बिताया है. मैं भी सीबीआई का मेहमान था, इसलिए मुझे उनके तौर-तरीके मालूम हैं.'' उन्होंने कहा कि अब तक कोई चार्जशीट ही नहीं तो इसका मतलब ये हुआ कि कोई केस ही नहीं है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com