सरदार सरोवर इस देश में कुछ लोगों के लिए विकास का प्रतीक है तो कुछ के लिए विकास की विडंबना का. ऐसी एक विडंबना हमारे एक सहयोगी अनुराग द्वारी देखकर आ रहे हैं. सरदार सरोवर में जैसे-जैसे पानी भरता जा रहा है, कई और गांव डूबते जा रहे हैं. सरकार को उनकी परवाह नहीं है. लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं...और घर हैं कि डूब रहे हैं. देखें अनुराग द्वारी की रिपोर्ट
Advertisement
Advertisement