MDH मसाला कंपनी के मालिक और CEO महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. सियालकोट (अब पाकिस्तान) में मार्च, 1923 में जन्मे धर्मपाल गुलाटी के पिता महाशय चुन्नीलाल गुलाटी ने MDH की स्थापना की थी और भारत की स्वतंत्रता के साथ हुए बंटवारे में उनका परिवार हिन्दुस्तान चला आया था. कुछ ही समय बाद वे दिल्ली आकर बस गए. महाशय धर्मपाल गुलाटी को पिछले ही वर्ष देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
Advertisement
Advertisement