उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शौचालय में गुरुवार को 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव मिला है. शव के पास मिले कागजात से मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी मोहन लाल शर्मा के रूप में हुई है. शर्मा मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करता था. वह खुद से मुंबई से झांसी पहुंचा था, जहां प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को रोक लिया था. 23 मई को इन प्रवासी मजदूरों को गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया गया था. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोरखपुर इस ट्रेन का आखिरी स्टेशन था या फिर यह बिहार के लिए आगे बढ़ी थी.
Advertisement
Advertisement