दिल्ली में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां 121 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 6746 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,29,863 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 8391 हो गई. इस दौरान 6154 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,81,260 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में रिकवरी रेट 90.82% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 7.58 है. यहां कोरोना से मृत्युदर 1.58 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 12.29 फीसदी.
Advertisement
Advertisement