मुंबई में सबसे ज़्यादा गड्ढे होने का दावा करते हुए शहर के अंधेरी इलाके में रहने वाले नवीन लाड ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में निवेदन दिया है कि शहर में सबसे ज़्यादा गड्ढे होने के कारण बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जाए. नवीन लाड ने शहर भर में 20 हज़ार से ज़्यादा गड्ढे होने का दावा किया है और गिनीज बुक में नाम दर्ज करने का निवेदन पत्र और 5 डॉलर की राशि का भुगतान भी उन्होंने किया है. आने वाले 12 हफ्तों में गिनीज बुक रिकॉर्ड के अधिकारी नवीन के दावों की जांच करेंगे. नवीन के अनुसार इसके जरिये वो अंतराष्ट्रीय स्तर पर बताना चाहते हैं कि मुंबई शहर की हालत कितनी खराब है और इसके जरिये वो प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement