नैनीताल में माल रोड का एक हिस्सा विभागीय लापरवाही के चलते नैनीताल झील में गिर गया. जिसकी वजह से लोअर मालरोड में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है. नैनीताल की लोअर मालरोड में पिछले 1 साल से लगातार दरार पड़ गयी थी लेकिन विभाग ने माल रोड को जड़ से ठीक करने के बजाए रोड की दरार में केवल रोड़ी और डामर भर कर इतिश्री कर ली थी.
Advertisement
Advertisement