NDTV Khabar

भारत के 'मिशन शक्ति' को NASA ने बताया 'भयंकर'

 Share

भारत के एसैट परीक्षण (ASAT Test) पर नासा (NASA) ने मंगलवार को 'भयंकर' बताया. नासा ने कहा कि नष्ट किए उपग्रह से अंतरिक्ष की कक्षा में 400 टुकड़ों का मलबा हुआ जिससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर खतरा पैदा हो गया है. नासा प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने बताया कि अभी तक करीब 60 टुकड़ों का पता लगाया गया है और इनमें से 24 टुकड़े आईएसएस के दूरतम बिन्दु से ऊपर हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com