सही, सच्ची और खरी पत्रकारिता में अपनी बादशाहत को बरक़रार रखते हुए NDTV ने 11 न्यूज़ टेलीविज़न अवॉर्ड जीते हैं. ख़बरों के वेश में तमाशा नहीं, बल्कि खरी और सच्ची ख़बर के लिए मिली इस पहचान और प्रशंसा से साबित हुआ कि NDTV के मंत्र 'नफ़रत का नहीं कारोबार' का बड़ा सम्मान है. NDTV के सह-संस्थापक डॉ प्रणय रॉय को टाउनहॉल के लिए दो अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था का हाल और कोरोनावायरस महामारी का असर समझाया गया था.
Advertisement
Advertisement