राज्यसभा का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया जो नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के कड़े विरोध तथा सत्तापक्ष के सदस्यों के कड़े तेवर के कारण पैदा गतिरोध की भेंट चढ़ गया. वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पुराने समय में जब हम विपक्ष में थे, तब हम दूसरी पार्टियों के साथ कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते थे. सरकार भ्रष्टाचार का समर्थन करती थी और विपक्ष लड़ता था. सदन भी स्थगित होता था. आजकल नया ट्रेंड है. सरकार कालाधन के खिलाफ कदम उठा रही है और विपक्ष उसका विरोध कर रहा है. ये तो ट्रैजडी है भारतीय राजनीति की. उन्होंने कहा कि पीएम की मंशा पर कोई शक नहीं कर सकता.
Advertisement
Advertisement