देव दीपावली के अवसर पर काशी के राजघाट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल ने भले ही काफी कुछ बदल दिया है. लेकिन काशी की ये ऊर्जा, काशई की ये भक्ति, ये शक्ति इसको थोडे़ कोई बदल सकता है. सुबह से ही काशी वासी स्नान, ध्यान और दान में ही लगे हैं. काशी वैसे ही जीवंत है, काशी की गलियां वैसी ही ऊर्जा से भरी है, काशी के घाट वैसे ही दैदिव्यमान है.
Advertisement
Advertisement