दिल्ली और एनसीआर में प्याज़ की क़ीमतें फिर से आसमान छूने लगी हैं. प्याज़ रीटेल में 80 से 100 रू किलो तक बिक रहा है क्योंकि आज़ादपुर थोक मंडी में ही प्याज़ 65 रू किलो मिल रहा है. प्याज़ व्यापारियों की मानें तो दक्षिण भारत हो रही बारिश की वजह से दाम बढ़े हैं और अगले एक हफ़्ते दाम और बढ़ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement