NDTV Khabar

पर्वतारोहियों की खोज, बचाव के काम में जुटी आईटीबीपी की टीम

 Share

उत्तराखंड में 25 मई से लापता आठ पर्वतारोहियों की खोज के लिए 32 सदस्यों की एक टीम जुटी हुई है. इस टीम में आईटीबीपी के 11 पर्वतारोही भी शामिल हैं. इन सभी को रविवार को हेलीकॉप्टर के ज़रिए नंदा देवी ईस्ट के बेस कैंप पर उतारा गया. लापता पर्वतारोही नंदा देवी ईस्ट के शिखर पर पहुंचने के इरादे से निकले थे लेकिन बीच में ही फंस गए और तब से उनका कोई अता-पता नहीं है. लापता पर्वतारोहियों में चार ब्रिटिश, दो अमेरिकी, एक भारतीय और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं. हेलीकॉप्टरों से खोज में निकली टीम ने इनमें से पांच पर्वतारोहियों के शव तीन जून को नंदा देवी ईस्ट की पश्चिमी रिज पर देखे थे लेकिन वहां तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है. ये इलाका क़रीब पांच हज़ार मीटर की ऊंचाई पर है और यहां तब से कई बार बर्फ़ पड़ चुकी है और आईटीबीपी के पर्वतारोहियों को शवों को निकालने के लिए बर्फ़ को खोदना पड़ेगा, लेकिन ये काम बहुत ही जटिल है. 13 मई को 12 पर्वतारोही मुंस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के शिखर पर पहुंचने के लिए निकले थे. लेकिन तय तारीख़ 25 मई तक वो बेस कैंप पर नहीं लौटे. इनमें से चार पर्वतारोही जो मुख्य टीम से अलग चल रहे थे उन्हें दो जून को बेस कैंप के पास से सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन बाकी आठ का पता नहीं चल सका.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com