NDTV Khabar

लॉकडाउन के दौरान हुई थी माता-पिता की मौत, बच्चों को सरकारी मदद का इंतजार

 Share

केंद्रीय श्रम मंत्रालय (union labour ministry) ने सोमवार को लोकसभा में बताया है कि प्रवासी मजदूरों की मौत (migrant deaths data) पर सरकार के पास आंकड़ा नहीं है, ऐसे में मुआवजा देने का 'सवाल नहीं उठता है'. वहीं उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ अपने घर जा रहे मजदूर और उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. NDTV ने पहले भी इस खबर को दिखाया था. अब मृतक मजदूर के बच्चे अपने चाचा के साथ रहते हैं. उन्हें अब भी सरकारी मदद का इंतजार है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com