जिंदा बच्चे को मृत घोषित करने वाले शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने लाइसेंस रद्द कर दिया. आदेश दिया कि न तो ओपीडी खुलेगी और न ही नए मरीज़ों की भर्ती होगी. सरकार के इस फैसले के बाद से मैक्स में इलाज करवाने वाले मरीज़ों के सामने संकट की स्थिति है. किसी का dialysis रुक गया तो कोई टेस्ट नहीं करवा पा रहा. किसी के ऑपरेशन की डेट मिस हो गई तो कोई follow up न होने का रोना रो रहा है.
Advertisement
Advertisement