NDTV Khabar

छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी- शहरी नक्सली कर रहे आदिवासियों को बर्बाद

 Share

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2018) के मद्देनजर जगदलपुर (Jagdalpur) की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा भाई दूज के त्योहार में मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं विकास की योजना लेकर आया हूं. मैं बस्तर कभी खाली हाथ नहीं आया. प्रधानमंत्री ने शहरी नक्सल का मुद्दा यहां भी उठाया. उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलियों के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, मगर वे आदिवासियों की जिंदगी तबाह कर रहे हैं. जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, राक्षसी मनोवृत्ति के लोग उनके हाथ में बन्दूक पकड़ा देते हैं. अर्बन माओवादी लोग खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादी लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जमीन से कटे और चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए नेता आदिवासियों की समस्याओं को समझ नहीं पाए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com