उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि योगी जी के नेतृत्व में, जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया है, जिस तरह वो जी-जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वो भी इससे प्रेरणा पाएंगे.'पीएम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश की दूसरी सरकारों को इस सरकार से सीखने की जरूरत है. यूपी की सरकार और 24 करोड़ लोगों ने इस संकट में बहुत ही सूझ-बूझ और साहस के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि यूपी के आंकड़ों में दुुनियाभर के एक्सपर्ट्स को चकित कर देने की क्षमता हो. राज्य में हर किसी ने निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है.
Advertisement
Advertisement