NDTV Khabar

अमेठी में गरजे पीएम मोदी

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाली अमेठी में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्‍होंने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के संयुक्‍त उपक्रम में दुनिया की सबसे आ‍धुनिक राइफलों में से एक AK-203 का निर्माण होगा. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 1998 में भी मैं यहां अटल जी के साथ जनसभा करने आया था. उस दिन भी भारी बारिश हुई थी आज भी हुई है. पीएम बनने के बाद एक बार फिर आपके बीच आया हूं. 2014 में चुनाव के समय हमने कहा था सबका साथ सबका विकास. अमेठी एक उत्तम उदाहरण है सबका साथ सबका विकास के मंत्र का. जब हम यह कहते हैं कि तो मतलब है कि जिन्होंने वोट दिया वो भी हमारे जिन्होंने वोट नहीं दिया वह भी हमारे. जिन्होंने सीट दी वह क्षेत्र भी हमारा है और जिन्होंने सीट नहीं दी वह भी हमारा है. यहा पर स्मृति ईरानी नए चेहरे के तौर पर आई थी लेकिन आपने अपना आशीर्वाद दिया था. हमनें जीते हुए से ज्यादा काम करके दिखाया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com