पीएम नरेंद्र मोदी ने 'अटल संवाद' के दौरान कहा, 'जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते हैं, वो यहां दिल्ली के नागरिकों को परेशान कर रहे हैं. देश की अर्थनीति को बर्बाद करने पर लगे हुए हैं और वो भी किसान के नाम पर. वही दल जिन्होंने बंगाल को बर्बाद किया, केरल के अंदर उनकी सरकार है. केरल में APMC नहीं है, मंडियां नहीं हैं. केरल में आंदोलन करके APMC चालू करवाओ.'
Advertisement
Advertisement