प्रधानमंत्री ने आज अचानक सुबह लेह जाकर सबको हैरान कर दिया. इस दौरे के लिए देश की खुफिया एजेंसियों ने खासी तैयारी की थी. प्रधानमंत्री के इस दौरे को खुफिया एजेंसियों के किसी सीक्रेट मिशन की तरह अंजाम दिया गया. अब इस दौरे के बाद 'एनडीटीवी इंडिया' को सेना के सूत्रों से पूरी जानकारी हाथ लगी है. पीएम के इस दौरे को इतना गुप्त रखा गया था कि लद्दाख और लेह में सेना के फील्ड फॉर्मेशन्स तक को भी पीएम के आने की जानकारी नहीं दी गई. उनकी तैयारी एक वीआईपी की यात्रा होने तक सीमित थी.
Advertisement
Advertisement