केरल में बारिश फिलहाल बंद है और इसलिए राहत में तेज़ी आई है. लेकिन करीब 10 लाख लोग राहत शिविरों में हैं और पानी घटने के बाद पानी से फ़ैलने वाली बीमारियां का ख़तरा बढ़ गया है. फिर से ज़िंदगी पटरी पर लाने के लेकिए कई ज़रूरतें हैं और इन चुनौतियो के बीच सियासत भी हो रही है. श्रेय लेने की होड़ के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है.
Advertisement
Advertisement