NDTV Khabar

चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

 Share

फ़रीदाबाद : बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल, वोटरों को किया गया प्रभावित हरियाणा के फरीदाबाद में चुनाव में बूथ कैप्चरिंग के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को गिरफ़्तार किया गया है. चुनाव आयोग ने ये कदम एक वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया है. हांलाकि NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में ये पोलिंग एजेंट तीन महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रभावित करता हुआ नज़र आ रहा है. पोलिंग एजेंटे पर FIR दर्ज करने के बाद रविवार देर रात गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसकी जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने दी. घटना फरीदाबाद के आसावती बूथ की है. चुनाव आयोग का कहना है कि निर्वाचन अधिकारी ने खुद मौके पर जाकर मुआयना किया और पाया की तीन महिलाओं को प्रभावित करने के अलावा और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com