NDTV Khabar

उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद के विरोध में हुआ प्रदर्शन | पढ़ें

 Share

कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से पार्टी में नेतृत्व संकट को लेकर लिखे पत्र के बाद पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है. चिट्ठी के सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) को निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जो चिट्ठी लिखी गई है, उनमें जितिन प्रसाद का भी नाम शामिल है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक इकाई ने जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के करीबी सूत्र ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य के खिलाफ कोई जिलाध्यक्ष कोई भी प्रस्ताव कैसे पास कर सकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com