NDTV Khabar

पंजाब में नगर निकायों के चुनाव में BJP को झटका

 Share

पंजाब की 109 नगर निकाय-नगर पंचायत और सात नगर निगम के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. कांग्रेस पार्टी ने मोगा, होशियारपुर, अबोहर, बठिंडा और कपूरथला नगर निगम जीत ली है. पठानकोट और बटाला नगर निगम में कांग्रेस पार्टी आगे बनी हुई है. नगर निकाय चुनाव के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसे भाजपा के लिए बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इस बार 9,222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में सबसे ज्यादा 2,831 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि पार्टी के तौर पर देखें तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 2,037 उम्मीदवार खड़े किए हैं. कांग्रेस के मुक्तसर के उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही, भाजपा ने केवल 1,003 उम्मीदवार ही खड़े किए हैं. इस बार पार्टी अपने सहयोगी दल शिरोमणी अकाली दल के बिना चुनाव लड़ रही है. शिरोमणी अकाली दल अपने 1,569 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com