NDTV Khabar

सही सूचनाएं जनता तक नहीं पहुंचे, इसके लिए सरकार काफी मेहनत कर रही है : रवीश कुमार

 Share

फेक न्यूज पर प्रेस क्लब में रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पत्रकारों की एकजुटता के कारण फेक न्यूज पर फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के नाम पर मीडिया पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है. जब कोई मंत्री या अधिकारी कुछ बोलेगा ही नहीं तो सूचना सूत्रों के हवाले से ही आएगी न. उन्होंने कहा कि हम सूत्रों के हवाले से नहीं लिखेंगे तो सूचनाएं नहीं निकलेंगी. भले ही वह सूचनाएं गलत हो सकती हैं और अधूरी हो सकती हैं, मगर उसको आप फेक न्यूज के नाम पर उस पत्रकार की मान्यता रद्द कर देंगे इसका मतलब आप डराने के लिए मैसेज दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता तक सही सूचनाएं नहीं पहुंचे, इसके लिए सरकार काफी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्रंप के मॉडल के अपनाने की तैयारी में है. जिस तरह से ट्रंप ने अमेरिका में सीएनएन का हाल किया यहां की सरकार फेक न्यूज के नाम पर हमारे साथ करने की कोशिश में है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com