दिल्ली का पानी बहुत ख़राब है. ये रिपोर्ट 21 शहरों के पेयजल की जांच के बाद आई. पता चला कि जो नमूने लिए गए उनमें मुंबई के दस में से दस नमूने बिल्कुल सही पाए गए. रांची, भुवनेश्वर और रायपुर जैसे शहरों का पानी भी बेहतर पाया गया. लेकिन दिल्ली इस लिस्ट में आख़िरी नंबर पर रही. उसके 11 नमूनों में सभी फेल हो गए, एक दो नहीं, 19 पैमानों पर. अब इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जंग छिड़ गई है. दोनों एक-दूसरे को नए सिरे से पानी की जांच कराने की चुनौती दे रहे हैं. रिपोर्ट शरद शर्मा की.
Advertisement
Advertisement