रविवार को रियो ओलिंपिक के समापन कार्यक्रम के दौरान जब माराकाना स्टेडियम में जोरदार आतिशबाजी होती थी तो उस रोशनी में स्टेडियम की खूबसूरती देखते ही बनती थी. बारिश द्वारा अपनी उपस्थिति दर्शाने के बावजूद इसको देखा जा सकता था. 78 हजार की सीट क्षमता वाले उस स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान छह हजार वालंटियर हिस्सा ले रहे थे. इस तरह रियो डि जिनेरियो ने बेहद खूबसूरत अंदाज में यादगार ओलिंपिक को विदाई दी... (फोटो सौजन्य : एएफपी)
Advertisement
Advertisement