त्योहारों के मौसम में रेलवे टिकटों की दलाली आम है...पर इस बार आरपीएफ ने टिकट दलालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है....क़रीब एक हजार के आसपास दलाल गिरफ़्तार हो चुके हैं....सात अक्टूबर से अब तक क़रीब 11 करोड़ के अवैध टिकटों को बरामद किया जा चुका है....इस मामले मे आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार से बात की संवाददाता परिमल कुमार ने..
Advertisement
Advertisement