नागरिकता संशोधन क़ानून पर एक पोस्ट को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली सुर्खियों में हैं. सना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लेखक खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ़ इंडिया' के कुछ अंश शेयर करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि विवाद शुरू होते ही ये पोस्ट हटा ली गई, लेकिन तब तक काफ़ी वायरल हो चुकी थी. सना गांगुली ने अपने पोस्ट में लिखा है- हर फासीवाद शासन को अपने आदेशों का पालन कराने के लिए समुदाय और समूहों की ज़रूरत होती है. मगर यह यहीं पर नहीं रुकता. नफ़रत के आधार पर तैयार आंदोलन डर और संघर्ष दिखाकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है. आज के समय में जो यह सोच कर ख़ुद को महफ़ूज़ मान रहे हैं कि वो मुसलमान या क्रिश्चियन नहीं हैं, वो मुग़ालते में हैं. कोई भी सुरक्षित नहीं है. अगर हम भारत को ज़िंदा रखना चाहते हैं तो हमें इन बातों का अहसास करना ज़रूरी है. पोस्ट में संघ पर भी निशाना साधा गया है.
Advertisement
Advertisement