दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका (Head Constable Seema Dhaka) नई इंसेंटिव स्कीम के तहत तीन महीनों के अंदर ही वक्त से पहले प्रमोशन पाने वाली पहली पुलिसकर्मी बन गई हैं. सीमा ढाका को 76 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए यह आउट-ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली स्टेशन में तैनात सीमा ढाका OTP (out-of-turn promotion) पाने वाली पहली पुलिस कर्मचारी हैं.
Advertisement
Advertisement