NDTV Khabar

ऑटो उद्योग के लिए भी वाहन बेचना आसान नहीं है : विक्रम किरलोसकर

 Share

कोविड-19 (COVID-19) न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है. मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स (Médecins Sans Frontières) कोरोना महामारी की शुरुआत से ही लड़ाई में योगदान दे रहा है. संगठन के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. NDTV ने मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स के साथ मिलकर देश में कोरोवायरस से जंग में योगदान दे रहे मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए पहल #UniteWithoutBorders की है. इसी पर देखिए दो घंटे का विशेष टेलीथॉन कार्यक्रम. कार्यक्रम में विक्रम किरलोसकर ने कहा कि कोरोना की वजह से ऑटो उद्योग को भी भारी नुकसान हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com