एक तरफ शिवसेना CAB को लेकर दुविधा में हैं कि वो राज्य सरकार बचाएं या अपना जनाधार. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव दिया औऱ महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया है. शिवसेना के सांसद विनायक राउत का आरोप है कि राज्य के राजस्व में 15558 करोड़ का नुकसान हुआ है. GST कॉउंन्सिल का फर्ज है कि उस कमी को पूरा करना लेकिन अभी तक महाराष्ट्र सरकार को उसका हिस्सा नहीं मिला है.
Advertisement
Advertisement