दिल्ली का बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार है और रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे. उत्तर पूर्वी दिल्ली से आउटर रिंग रोड को जोड़ने वाले इस बीच की सबसे बड़ी खासियत है 154 मीटर का वो पिलर जिस पर 15 केबल के जरिए करीब 350 मीटर ब्रिज के हिस्से को बिना किसी सपोर्ट बेस के रोका गया है. 154 मीटर की ऊंचाई संवाददाता शरद शर्मा इस इस ब्रिज का जायज़ा लिया.
Advertisement
Advertisement