मुंबई जहां इस साल जॉन्डिस (jaundice) के मामलों में 84 फीसदी की कमी आई है वहीं आंत्रशोध यानि गैस्ट्रोएंटेराइटिस (gastroenteritis) के मामलों में 68 फीसदी की कमी आई है. बीएमसी के स्वाथ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं. जानकारों की माने तो लगातार हाथ धोने को लेकर जो जागरुकता बढ़ी है वो इसका एक बड़ा कारण है.
Advertisement
Advertisement