NDTV Khabar

उत्तराखंड आपदा का असर दिल्ली को पानी की सप्लाई पर, गंग नहर में कीचड-गाद

 Share

उत्तराखंड में आई आपदा (Uttarakhand Disaster) के कारण गंग नहर का पानी भी खराब हो गया है. पानी में गाद, कीचड़ और मलबा है. दिल्ली (Delhi Water Supply)में जो गंगा जल की आपूर्ति होती है, वो इसी गंग नहर (Gang Nahar) के पानी को शोधित करके की जाती है. दिल्ली में जल शोधन के दो प्लांट भागीरथ और सोनिया विहार प्लांट हैं, लेकिन गंग नहर के पानी की गुणवत्ता खराब होने से एनटीयू 8 हजार तक पहुंच गया, जो जनवरी-फरवरी के वक्त 100 के करीब होता है. एनटीयू पानी की गुणवत्ता का पैमाना है. पानी की 50-60 फीसदी गुणवत्ता कम हुई थी, जिसमें थोड़ा सुधार हुआ है. मगर अभी भी पानी की गुणवत्ता बरसात के समय के मटमैले पानी की तरह है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com