तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने वीरभूमि से पार्टी सांसद शताब्दी रॉय (MP Shatabdi Roy) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है. शताब्दी रॉय हाल ही में अपने बागी तेवरों के चलते सुर्खियों में आईं थीं, और इसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें बढ़ गई थी. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी, जो ममता बनर्जी के भतीजे भी हैं, उनसे मुलाकात के बाद शताब्दी रॉय के तेवर नरम पड़ गए थे. शताब्दी रॉय ने कहा कि वो तृणमूल कांग्रेस के साथ ही है.
Advertisement
Advertisement