वाराणसी के खजूरी में पीएम मोदी ने कृषि कानून को लेकर उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों पर हमला करते हुए कहा, "पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पंसद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था. लेकिन बीते कुछ समय से हम एक नया ट्रेंड देख रहे हैं. हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर, आशंकाएं फैलाकर, भविष्य में ऐसा होगा, अब तो ये होने वाला है, ऐसा कहकर आधार बनाया जा रहा है, अपप्रचार किया जाता है. "
Advertisement
Advertisement