NDTV Khabar

'व्हाट्सएप चैट से हुई TRP में घोटाले की पुष्टि', एनबीए ने कहा- ये फर्जीवाड़ा

 Share

टीआरपी घोटाले पर न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन (News Broadcaster Association) का एक बयान आया है. एनबीए का कहना है कि व्हाट्सएप चैट (TRP Scam Arnab WhatsApp ) से पुष्टि होती है कि किस तरह टीआरपी रेटिंग में गड़बड़ी की गई है. एसोसिएशन का कहना है कि ये पॉवर प्ले को भी दिखाता है. एनबीए इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए नियमन का काम करता है. एसोसिएशन का कहना है कि यह दिखाता है कि टीआरपी को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. संस्था ने कहा कि बार्क की रेटिंग को विश्वसनीय नहीं माना जा सकता. साथ ही उसने रिपब्लिक टीवी की सदस्यता रद्द करने को भी कहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com