NDTV Khabar

कोरोना संकट: उबर इंडिया ने 600 कर्मचारी हटाए

 Share

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का कारोबार पर वैश्विक स्‍तर पर अर्थव्‍यवस्‍था पर बुरा असर पड़ा है. कैब सर्विस उपलब्‍ध कराने वाली मशहूर कंपनी उबर इंडिया (Uber India) ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वह अपने लगभग 600 पूर्णकालिक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. यह देश में कंपनी के कार्यबल का लगभग 25 फीसदी है. छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों में ड्राइवर, राइडर सपोर्ट जैसे कर्मचारी शामिल हैं.उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रदीप परमेस्वरन ने एक बयान में यह जानकारी दी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com