महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को जवाब दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि झूठा ठहराये जाने से स्तब्ध और व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि अमित शाह की उपस्थिति में सत्ता में समान साझीदारी की सहमति बनी थी. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री को मीडिया से बातचीत करते हुए देख चिंतित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाकर दिखाएं.
Advertisement
Advertisement